पशुधन प्रसार अधिकारी, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी, निरीक्षक Livestock Extension Officer, Assistant Training Officer, Inspector के 136 पदों के लिए पोस्ट नाम नौकरियां अधिसूचना 2024 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल रिक्तियों की आधिकारिक वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in पर जारी की गई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC) पदों के अन्य सभी विवरणों के लिए आधिकारिक अधिसूचना/आवेदन पत्र लिंक की खोज करने वाले उम्मीदवारों को इस पृष्ठ पर जाना होगा और 30 जनवरी 2024. को या उससे पहले आवेदन पत्र भरना होगा। एवं आवेदन करने से पहले सारी जानकारी को जारी किए हुए विज्ञापन से प्राप्त करे और फिर अवदेन करे
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC) 2024 का पूरा विवरण
पद का नाम कुल रिक्तियां: 136 पद
1. पशुधन विस्तार अधिकारी
2. सहायक प्रशिक्षण अधिकारी
3. प्रदर्शक/प्रदर्शक (रेशम)
4. इंस्पेक्टर
क्या होगा वेतन/वेतनमान :-
रु. 35,400 – 1,12,400/- (पोस्ट 1 के लिए), रु. 29,200 – 92,300/- (पोस्ट 2,4 के लिए),
रु. 19,900 – 63,200/- (पोस्ट 3 के लिए)।
शैक्षणिक योग्यता:- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं/डिग्री/बी.एससी/एम.एससी (जीवविज्ञान/कृषि/पशुपालन) (12th/Degree/B.Sc/M.Sc (Biology/ Agriculture/ Animal Husbandry)) या इसके समकक्ष हो
आयु सीमा : इस भर्ती में रोजगार पाने की आयु सीमा 21 से 42 वर्ष (पोस्ट 1,2,4 के लिए), 18 से 42 वर्ष (पोस्ट 3 के लिए)
पोस्ट के लिए आवेदन शुल्क
अनारक्षित/सामान्य/ओबीसी शुल्क: रु. 300/-
एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांग श्रेणी शुल्क: 150/-.
अवदेना भुगतान का प्रकार: ऑनलाइन
चयन प्रक्रिया :-
लिखित परीक्षा, साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा
आवेदन पत्र कैसे आवेदन करें :-
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसकी अंतिम तिथि: 15 फरवरी 2024 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक: http://sssc.uk.gov.in.
अति आवश्यक सुचना:
यहाँ रोजगार की जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट से ली गई है अतः आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी जारी किये गए विज्ञापन से प्राप्त करे और फिर आवेदन करे एवं यहाँ जानकारी निशुल्क दी जाती है अगर कोई आपसे इस जानकारी के या रोजगार के लिए पैसे मांगे तो उसे पैसे न दे और हम समस्त नवीनतम सरकारी रोजगार की जानकरी देते है रोजगार नहीं देते है और सरकारी रोजगार को परीक्षा देकर पास होकर एवं इंटरव्यू क्लियर करके प्राप्त किया जाता है इसके लिए किसीको पैसे न दे उम्मीद करते है जानकारी पसंद आई होंगी अगर आप रोजाना सरकारी रोजगार की जानकारी पाना चाहते है तो हमारा व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें धन्यवाद